पीरो, भोजपुर: पीरो थाना क्षेत्र के लहराबाद के सामाजिक कार्यकर्ता सह जाप के प्रदेश सचिव संजय यादव के घर बीते सप्ताह पीरो पुलिस के सहायक अवरनिरीक्षक गुरुसरण दास और उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों द्वारा रात्रि पहर बल पूर्वक उनके घर का दरवाजा तोड़कर उनके और उनके बूढ़ी माता जी को धक्का देकर गिरा दिया था जिससे की उनको काफ़ी चोट पंहुचा था. परिवार में रह रहे भांजे को भी डंडे से पीटा गया था, संजय यादव के साथ भी गाली-गलौज किया गया था, जिसकी शिकायत जिले और राज्य के सभी प्रशासनिक अधिकारीयों से श्री यादव ने किया, परन्तु आज तक उन दोषी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई, जिससे की शाहाबाद के सभी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में भारी रोश हैं.
आज जाप के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक जगदीशपुर भाई दिनेश और पार्टी के प्रतिनिधि मंडल पीरो SDO और DSP से मिलकर एक लिखित आवेदन सौपा और जल्द से जल्द दोषी उन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग रखी, यदि उन दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्दी कार्रवाई नहीं किया जाता हैं तो शाहाबाद के सभी समाजसेवी और राजनीतिक लोग उग्र आंदोलन करने को लेकर बाध्य होंगे, प्रतिनिधि मंडल में शामिल जाप के प्रदेश सचिव संजय यादव, तुलसी सिंह, मुन्ना यादव, बीरबल पासवान, अरविंद यादव, मनोज सिंह आदि थे