दो जिलों में लूट की वारदातों से पुलिस की नाक मे किया था दम,पहाड़पुर थानाध्यक्ष की कार्यवाई से लूट की समान के साथ 6 अपराधी हुए गिरफ्तार

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्वी चंपारण: (दिव्यांशु रमन) आजकल रात में सड़कों पर निकलना लोगों के लिए खतरों से खाली नही है पुलिस भी देखते रह जा रही है और अपराधी समान लूट कर फरार हो जा रहे है लेकिन कहीं पर पुलिस की सक्रियता से घटनाओं को अंजाम देने में भी अपराधियों की रूह कांप जा रही है कुछ दिनों पूर्व में मझौलिया थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर की लूट,सुगौली में हुई लूट,लौरिया थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को बड़े ही चालाकी से अंजाम देकर निकल जाते है अपराधी।

लेकिन ईन अपराधियों को ईनकी बुरी किस्मत ईनको पहाड़पुर थाना क्षेत्र में ले आई जहाँ पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार द्वारा अपनी दिवा और रात्रि गस्ती नियत समय और हमेशा ही वाहनों की और लोगों की जाँच करने का सख्त निर्देश दिया गया हुआ है  उसी दौरान जब इनलोगों की जाँच शुरू हुई तो अपराधियों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई उसके बाद अपराधियों को थाना लाया गया फिर थानाध्यक्ष द्वारा पुलिसिया पूछताछ में इनलोगों ने बताया की दो जिलों में हुई लूट की घटना को इनलोगों ने ही अंजाम दिया है उसके बाद अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई फिर वरीय अधिकारियों द्वारा इनलोगो से पूछताछ में सभी घटनाओं का उद्भेदन हुआ उसके बाद अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद:- एक बाईक, एक ट्रैक्टर, एक पिकअप गाड़ी के साथ साथ 6 मोबाईल फोन को जप्त किया गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment