धनवारा में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में साहपुर बना विजेता,व नाथनपुर बना उपविजेता, विधायिका नीतू सिंह ने विजेता टीम को कप देकर किया सम्मानित।

Top Bihar
1 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नवादा: अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत लेदहा पंचायत के धनवारा के मैदान में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट  का फाइनल मैच विधायक नीतू सिंह की उपस्थिति मे साहपुर के आदर्श नेहरू युवा कल्ब क्रिकेट टीम और नाथनपुर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमे  नाथनपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 16 ओभर में 125 रण बनाया वहीं जबाबी में साहपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओभर तीन बौल में तीन विकेट खोकर 125 रन बनाकर जीत हासिल किया । 

वही हिसुआ विधानसभा विधायिका नीतू सिंह के द्वारा विजेता टीम आदर्श नेहरू युवा कल्ब साहपुर के कप्तान सैफ खान व खिलाड़ी को बड़ा कप देकर सम्मानित किया । वही उपविजेता टीम नाथनपुर के कप्तान और खिलाड़ियों को लेदहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम के द्वारा छोटा कप देकर सम्मानित किया। तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर दर्जनों समाजसेवी व सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment