रोहतास: (कमलेश कुमार) नगर परिषद नए साल में शहरवासियों को कई नए तोहफे देने का योजना बना रही है। जिसके तहत एनीकट के समीप वाटर पार्क और किड्स प्ले जोन का निर्माण किया जाएगा। नगर परिषद के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से एनीकट के समीप चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया और वाटर पार्क तथा किड्स प्ले जोन के लिए भूमि की मापी की। साथ ही इसके लिए जल्द ही योजना बनाकर कार्य को मूर्त रूप देने का निर्णय लिया गया है। जल जीवन हरियाली के तहत एनीकट झारखंडी मंदिर के समीप सिंचाई विभाग द्वारा दो वर्ष पूर्व नगर परिषद को आवंटित किए गए भूमि जो वर्तमान में मृतप्राय तालाब का स्वरूप है। उक्त स्थल पर वाटर पार्क का निर्माण किया जाएगा।
वाटर पार्क में सभी सुविधाओं के साथ-साथ प्रकाश व ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जाएगा। ताकि नगर परिषद क्षेत्र के लोग महानगरों के तर्ज पर वाटर पार्क का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए दो तरफ मुख्य द्वार और दूसरी तरफ वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। वाटर पार्क के चारों तरफ पाथवे बनाया जाएगा। यही नहीं लोग बोट का भी आनंद ले सकेंगे। वाटर पार्क का स्वरूप बड़ा हो इसके लिए नगर परिषद वृहद योजना बनाएगी। नगर परिषद के अधिकारियों व प्रतिनिधियों का मानना है कि शहरी क्षेत्र के लोगों को वर्तमान में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। किंतु 39 वार्ड वाले नगर परिषद क्षेत्र में बच्चों के लिए कोई स्पेशल पार्क नहीं है। जबकि आम लोगों के लिए शहर में फिलवक्त दो पार्क है। ऐसे में वाटर पार्क के समीप बच्चों के लिए आधुनिक किड्स प्ले जोन का निर्माण नगर परिषद द्वारा कराया जाएगा। जिसमें बच्चों के खेलने के लिए पूरी सामग्री झूला व अन्य किड्स प्ले से संबंधित सामग्री उपलब्ध रहेगी। भूमि मापी करने पहुंचे नप कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रित्विक, सशक्त समिति सदस्य ब्रह्मेश्वर नाथ उर्फ काली बाबू, रंगलाल प्रसाद, संजीत सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।
उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए झुग्गी-झोपड़ी को हटाने का निर्णय लिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वाटर पार्क व किड्स प्ले जोन को हाईटेक बनाया जाएगा। मुख्य पार्षद विशाखा सिंह का कहना है कि नगर परिषद द्वारा लगातार शहरवासियों को कई बड़े तोहफे दिए जाएंगे। होली पर्व तक किड्स प्ले जोन और वाटर पार्क का स्वरूप दिखाई देगा।