पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में चार एजेंडों पर मुहर लगी है. कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय में मंत्रियों के साथ मंगलवार को बैठक की, जिसमें कई एजेंडों को स्वीकृति दी गई है.
कैबिनेट मीटिंग में राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित पात्र लाभुकों को सामान्य चावल के स्थान पर पोषण युक्त चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम पटना को निविदा के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं का चयन कर पोषण युक्त चावल तैयार करने हेतु प्राप्त करने तथा लक्षित जन वितरण प्रणाली के माध्यम से पोषण युक्त चावल की आपूर्ति करने की स्वीकृति दी गई है.
कैबिनेट मीटिंग में राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित पात्र लाभुकों को सामान्य चावल के स्थान पर पोषण युक्त चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम पटना को निविदा के माध्यम से आपूर्तिकर्ताओं का चयन कर पोषण युक्त चावल तैयार करने हेतु प्राप्त करने तथा लक्षित जन वितरण प्रणाली के माध्यम से पोषण युक्त चावल की आपूर्ति करने की स्वीकृति दी गई है.
भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन योग केंद्र शास्त्री नगर पटना में बिहार स्कूल ऑफ योग गंगा दर्शन फोर्ट मुंगेर तथा उनके प्राधिकृत प्रतिनिधि के द्वारा निशुल्क योग केंद्र एवं योग पाठ्यक्रम के संचालन हेतु स्वीकृति दी गई है