सुगौली: (मुन्ना कुशवाहा) सुगौली थाना क्षेत्र के छगराहा के समीप सिजीएम की कार से ठोकर लगने से एक व्यक्ति की हुइ मौत सोमवार को हो गई। जानकारी के अनुसार छपवा से मोतिहारी जाने वाली पथ में छगराहा के समीप मोतिहारी की ओर से आ रही न्यायधीश लिखी कार ने छगराहा वृता टोला निवासी स्व0 सरल दास का 30 वर्षीय पुत्र नथु दास को ठोकर मार दी।जिससे घटना स्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को देख आसपास के लोग जमा हो गए। घटना के कुछ ही दूरी पर कर खराब होकर बन्द हो गया। इसके बाद घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने छपवा मोतिहारी मुख्य पथ को जाम कर दिया। घटना के बाद मृतक के घर परिवार के लोग पहुंचे और मृतक के शव से लिपट रोने बिलखने लगे।
बताया जा रहा है कि जब ठोकर लगी तब पीछे से सुगौली थाना कि गस्ती गाड़ी भी थी उसी वक्त कार में बैठे लोगो को गस्ती गाड़ी में बैठा दिया गया । इसकी सूचना थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल को मिली। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। शव को बीच सड़क पर रख लोगो ने जाम कर दिया। लगभग 4 घंटे तक एनएच पर गाडियां की कतार लगी रही कार पर सवार लोगो को पुलिस अपनी अभिरक्षा में रखी हुई है,ताकि किसी तरह की कोई बात नही हो। घटना स्थल पर मझौलिया की भी पुलिस पहुंची साथ में जब पुलिस ने लोगो का आक्रोश देखा तो चार थाने की गाड़ी मौके पर पहुंच गई । पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, थानाध्यक्ष, विवेक जायसवाल ने लोगो को बुझाने में जुट गए लेकीन लोग अपने जिद्द पर अडे रहे.
उसके बाद क्या हुआ
छगराहा में आक्रोशितों द्वारा की गई सड़क जाम कई घन्टो तक रही। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाते रहे,लेकिन उनकी बात किसी ने नही सुनी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने वरीय अधिकारी को सूचना दी और निर्देश मांगा। पुलिस व ग्रामीणों के बीच तनाव भी हो गया।जिसमें दर्जनों पुलिस कर्मी जख्मी हो गए।
सुगौली, बंजरिया,रामगढ़वा,हरसिद्धि,मझौलिया थाना की पुलिस व जवान आने के बाद घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। पुलिस ने हार थाक कर हल्का बल प्रयोग किया और सड़क से जाम को हटाया। पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। उसके बाद पुलिस बल को देख लोग धीरे धीरे हटने लगे और शांति कायम हो सकी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।