पटना: शादी का झांसा देकर दूसरी युवती से मंगनी करने से आहत युवती शनिवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि ट्रेन चालक की सूझबूझ से युवती की जान बच गई। इस दौरान वह घायल हो गई। जीआरपी ने इस घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई है। जानकारी के मुताबिक थाना के आसपास के दो अलग-अलग गांव के एक युवक व एक युवती के बीच बीते दो-तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवक ने उससे शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन करीब एक माह पूर्व युवक की अन्यत्र मंगनी हो गई।
घटना के संबंध में बतया जाता है कि प्रेमी और प्रेमिका मसौढ़ी इलाके के दो अलग अलग गांव के रहने वाले हैं। इन दिनों के बीच करीब तीन से साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था। प्रेमिका का कहना है कि उसके प्रेमी ने उससे शादी का वादा भी किया था। लेकिन अब उसके साथ प्रेमी और उसके घर वाले गलत कर रहे हैं। बीते तीन दिनों पूर्व युवती को इसकी भनक लगी और वह देर रात युवक के घर पहुंच गई और उसका दरवाजा पीटने लगी। युवती के दो रातों की इस हरकत से परेशान युवक के स्वजनों ने युवक को अन्यत्र भेज दिया। शुक्रवार की देर रात भी युवती प्रेमी के घर पहुंची और दरवाजे को पीटने लगी।
शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह एक न सुनी और अपने प्रेमी के साथ ही शादी की जिद पर अड़ी रही। अंत में वह आत्महत्या करने की नीयत से ट्रेन के आगे कूद पड़ी। इसीबीच 03264 डाउन सवारी गाड़ी आ गई। ट्रेन के चालक ने ट्रैक पर युवती को लेटा देख ट्रेन को रोक दिया। हालांकि इसमें युवती घायल हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष रामाधार शर्मा ने इस तरह की किसी घटना से इन्कार किया है।