पटना में कैसा खेल! ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार हुआ तस्कर, बोला- हर सप्ताह पहुंचाता था थाने को ‘चढ़ावा’

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में ब्राउन शुगर की खेप लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में पकड़ी जा रही है. इसी कड़ी में पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के शालीमार स्वीट्स के पीछे से अतुल नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से पुलिस ने 11 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया.

दरअसल कंकड़बाग थानेदार को गुप्त सूचना मिली थी कि शालीमार स्वीट्स के पीछे रहने वाला एक युवक ब्राउन शुगर बेचने का काम करता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शालीमार स्वीट्स के पीछे रहने वाले अतुल को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कुल 11 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद की गई.
कंकड़बाग थाने से जेल जाने के क्रम में जब मीडियाकर्मियों ने गिरफ्तार अतुल से यह जानकारी ली कि आखिरकार वह कब से इस धंधे से जुड़ा है, तो गिरफ्तार अतुल ने कई सनसनीखेज खुलासे किए. अतुल ने बताया कि साकेत नाम के एक शख्स के द्वारा उससे 7 हजार रुपये हर हफ्ता लिया जाता था. साकेत इस पैसे को कंकड़बाग थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के पास पहुंचाया करता था.
अतुल ने बताया कि उसने इन्हीं लोगों के शह पर 25 दिन पहले ही उसने इस धंधे को शुरू किया था. जब उसने साकेत को पैसा देने से मना किया, तो कंकड़बाग थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वो आरा शहर के गांगी इलाके से ब्राउन शुगर लाकर बेचता था.  इस धंधे में और कौन-कौन लोग जुड़े हैं, इस बात की उसको जानकारी नहीं है. लेकिन कहीं ना कहीं उसके दिए गए बयान से यह बात सामने आई है कि पुलिस भी नशे के कारोबार में बदमाशों का साथ देने में लगी है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment