Tuesday, December 5, 2023
Homeदेशपटना में ट्रक और ऑटो की आमने सामने टक्कर, आधा दर्जन लोग...

पटना में ट्रक और ऑटो की आमने सामने टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल, कुछ की हालत गंभीर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना में ट्रक और ऑटो की आमने सामने टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल, कुछ की हालत गंभीर


DESK:.
पटना के फुलवारी शरीफ में शुक्रवार की दोपहर बेलगाम रफ़्तार ट्रक और सवारियों से भरे ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के एम्स रेफर कर दिया गया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक ऑटो पटना से फुलवारी शरीफ की ओर आ रही थी, इसी क्रम में पेट्रोल पंप के नजदीक सामने से आ रहे ट्रक ने उसमें जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गये. ऑटो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया. वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के एम्स रेफर कर दिया गया है. घटना स्थल पर उपस्थित एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति फुलवारी शरीफ के मिनहाज नगर का निवासी मोहम्मद मुन्ना है जिसके पिता मोहम्मद हसनैन हैं. अन्य घायलों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी.

घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी रफीकुर रहमान ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर है, इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया है. फिलहाल किसी की आधिकारिक पहचान नहीं हो सकी है. ट्रक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गयी है. होली के कारण दोपहर में सड़क पर आवाजाही बेहद कम थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News