Tuesday, December 5, 2023
Homeदेशपटना में मनाया जा रहा था कॉल गर्ल का बर्थ डे, फ्लैट...

पटना में मनाया जा रहा था कॉल गर्ल का बर्थ डे, फ्लैट नंबर 108 से आपत्तिजनक हालत में चार युवतियों के साथ तीन लड़के धराए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना में मनाया जा रहा था कॉल गर्ल का बर्थ डे, फ्लैट नंबर 108 से आपत्तिजनक हालत में चार युवतियों के साथ तीन लड़के धराए

पटना। राजधानी में एक बार फिर से देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पटना के आपर्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में कॉर्ल गर्ल की बर्थ डे पार्टी को लेकर पूरा इंतजाम किया गया था। जानकारी के मुताबिक पार्टी शुरू होते ही जुटे फ्लैट में गाने बजने लगे। 

जिसकी शिकायत आसपास के लोगों ने की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फ्लैट का नजारा देखकर दंग रह गई। बताया जाता है कि कमरे चार युवतियों के साथ तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया है। 
खबर के मुताबिक पटना पुलिस की टीम ने शनिवार रात हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में जगदेव पथ लोहिया नगर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मौके से चार युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में लिया गया।
 सभी से थाने पर लाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद एक और ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी। वहां से भी दो लड़कियों को पकड़ा गया। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने देह व्यापार के पर्दाफाश की पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी जारी है। अभी जांच चल रही है।
बताया जाता है कि पुलिस को अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने सूचना दी कि कुछ लोगों को शराब के नशे में फ्लैट संख्या 108 से निकलते हुए देखा गया है। इसके बाद हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर चार युवतियों और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने के लिए स्वयं एसएसपी पहुंच गए। सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा भी आईं।
 इसके बाद पुलिस ने एक और जगह छापेमारी कर दो युवतियों को हिरासत में लिया। सूत्रों की मानें तो देह व्यापार में लिप्त एक युवती की बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी, जिसमें कई रसूखदारों को बुलाया गया था। सभी तेज आवाज में फिल्मी गानों में डांस कर रहे थे। वहां शराब और शबाब परोसने की बात भी सामने आई है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News