पप्पू यादव रिटर्न! कोरोना संक्रमण के बीच ‘देवदूत’ बनकर NMCH पहुंचे, कहा- मैं पप्पू यादव हूं, जरूरत पड़े तो कॉल करें

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


पटनाः पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) एक बार फिर लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आ गए हैं. एक तरफ बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सख्त गाइडलाइन जारी की गई है तो वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव अस्पताल पहुंचकर लोगों का हाल जान रहे हैं. शुक्रवार की सुबह पप्पू यादव पटना के एनएमसीएच (NMCH) पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने भर्ती मरीजों से और उनके परिजनों से बात की.  

इतना ही नहीं बल्कि पप्पू यादव ने अपना नंबर भी दिया और कहा कि जब भी जरूरत लगे लोग उन्हें कॉल कर सकते हैं. पप्पू यादव ने यह नंबर दिया है (9990002432). एनएमसीएच घूमने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से कहा कि कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी लाकर बेवकूफी भरे काम किए जा रहे हैं. कभी तो सीरियस होना सीखिए. कभी महंगाई तो कभी कोरोना की बात कही जा रही है. कोरोना क्या है? इससे ज्यादा तो दूसरी बीमारी से लोग हर दिन मर रहे हैं.

हमको इसी में जीना होगाः पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा- “आप लोगों को पैनिक बना रहे हैं. नेता पदाधिकारी मिलकर ट्वीट करते हैं. आप परहेज करिए, लड़ना सीखिए, पैनिक क्यों बना रहे हैं. बिहार की जनता को और देश की जनता को जांच नहीं करवानी चाहिए. क्या इसके पहले फ्लू नहीं था? इसके पहले एड्स, हैजा, कैंसर, टीबी समेत कई बीमारियां थीं लेकिन हमको जीना होगा. इस बीमारी के डर से ज्यादा तो लोग भूखमरी से आत्महत्या कर लेगा. लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है और जांच की जरूरत नहीं है.”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment