पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक अद्भुत प्रेम कहानी फिर शादी कराने का मामला सामने आया है। स्वजनों की नजरों से छिपकर दोनों एक-दूसरे से मिलते थे। धीरे-धीरे इस प्रेम कहानी की जानकारी स्वजनों तक पहुंची। फिर प्रेमी युगल घर से फरार हो गए।
बताया जाता हैं कि पूर्वी चंपारण के फुलवरिया पंचायत के वार्ड 3 निवासी साहेब कुमार मझौलिया के सेनुवरिया पंचायत में एक कोचिंग का संचालन करता था। कोचिंग में पढऩे के लिए आई करीना कुमारी एक – दूसरे को प्रेम करने लगे। 10 दिन पहले घर छोड़कर फरार हो गए।
मुजफ्फरपुर में आकर रहने लगे। जैसे ही सकी भनक दोनों के परिजनों को मिली। परिजन अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए प्रेमी युगल को बुलाया और आपसी सहमति से शादी करा दी। मौके पर फुलवरिया के समाजसेवी धर्मेंद्र पांडेय, उदय पाण्डेय, विजय कुमार, जयकांत मिश्रा, राधेश्याम पांडेय एवं रुलही पंचायत के मुखिया पति मनील सिंह, सरपंच भूषण दुबे, वार्ड सदस्य जलेसर राम आदि ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।