सिकरहना: अब्दुस्समद: पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड अंतर्गत मुढ़ली गांव के निवासी मोहम्मद अखलाक के पुत्र मोहम्मद अतीफ अखलाक ने मैट्रिक के परीक्षा में 410 (82%) अंक लाकर अपने गांव व समाज का नाम रोशन किया।
रिजल्ट के सुचना मिलते ही हिंदुस्तान आवाम वॉइस एंड आर्गेनाइजेशन के सलाहकार परिषद के अध्यक्ष समीर ने कॉल पर बधाई दिया एवं बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर डॉ० आसिफ अखलाक, डॉ० तालिब रहमानी मौजूद थे।
छात्र ने बताया कि आने वाले भविष्य में नीट क्रैक करके डॉक्टर बनकर नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र सेवा में समर्पित होना चाहता हूं।