अररिया. बिहार के अररिया में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक आरएस ओपी के रजोखर में बाइक से जा रहे युवक पर पेड़ की डाल गिर गई जिससे उसका हेलमेट टूट गया और उसके सिर में गहरी चोट लग गई. हादसे में युवक की मौत से परिजन और ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने बंजारा बस्ती को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में बंजारों के कई घर जल कर खाक हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास किया. मगर आग की ऊंची उठती लपटों पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद ही काबू पाया जा सका.
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक पुराने पेड़ की डाल को वहां रहने वाले बंजारा समाज के लोग काट रहे थे. तभी पेड़ की एक डाल वहां से जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक पर जा गिरा जिससे युवक का हेलमेट टूट गया और उसके सिर पर गहरी चोट लग गई. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक युवक का नाम संतोष भगत है जो अररिया से रानीगंज की तरफ जा रहा था. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने बंजारा समाज की अवैध झपड़ियों में आग लगा दी. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि बंजारा लोगों ने ही भीड़ में शामिल होकर अपने घरों को आग लगाई है, और वो वहां से भाग गए.
बाद में ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर उसे जाम कर दिया. इस वजह से अररिया-सुपौल स्टेट हाइवे घंटों तक जाम रहा. हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने में जुटी रही मगर लोगों का गुस्सा नहीं शांत हुआ. बाद में अररिया अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर और अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और जाम हटवाया.
“पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस से जल्द दोषी की गिरफ्तार करने की मांग की है. अररिया एसडीओ ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करवाने की बात कही है.”