प्रखंड क्षेत्र के तमाम व्यवसाय लोगों को एक मंच पर आएं : प्रभु प्रसाद (अध्यक्ष)
रामगढ़वा से एम० कुमार
पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)।
प्रखंड क्षेत्र के कोठी रोड स्थित नवनिर्मित प्रकाश मैरेज हॉल में शनिवार को मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र जालान, वर्तमान अध्यक्ष संजय जयसवाल के नेतृत्व में रामगढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की प्रोटोकॉल का पूरी पालन में बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रभु प्रसाद गुप्ता को रामगढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रखंड अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश गुप्ता को महासचिव, राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन प्रसाद को उपाध्यक्ष, दिनेश प्रसाद को सह सचिव, संजय स्वर्णकार को सचिव तथा विशाल कुमार गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, अरविंद पांडे एवं वीरेंद्र प्रसाद को संरक्षक चयनित किया गया। तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि यह संगठन व्यवसाई वर्ग का है। जिसका मुख्य उद्देश्य है सभी व्यवसायियों एक मंच पर लाना और उनमें एकता व आपसी सामंजस्य कायम करना। एक दूसरे के दु:ख-सुख में शामिल होना।
वही चेंबर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी के संस्थापक अध्यक्ष विरेन्द्र जालान ने कहा हम व्यवसायियों के टैक्स से ही सरकार चलती है, लेकिन किसी भी सरकार के द्वारा हम लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया गया। उन्होंने सभी व्यवसायियों को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी।
वही बैठक में नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष प्रभु प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सभी व्यवसायियों को एक मंच पर लाकर आपसी सामंजस्य बनाना ही चेंबर ऑफ कॉमर्स का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विगत कोरोना काल में हम व्यवसायियों ने नि: शुल्क ऑक्सीजन बैंक खोला था। जिसके माध्यम से काफी कोरोना पीड़ित लोगों को सहायता मुहैया कराई गई थी। उन्होंने कहा के भविष्य में हम लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। मास्क का हमेशा इस्तेमाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अति आवश्यक है। नवनिर्वाचित महासचिव ब्रजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि “संघे शक्ति”, यानी संघ में ही शक्ति होती है। रामगढ़वा में चेंबर ऑफ कॉमर्स का गठन करने से हम व्यवसायियों को बहुत ताकत मिलेगी और अपने हक-हुकूक की लड़ाई लड़ने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर मोतिहारी से आए चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष विरेंद्र जालान, अध्यक्ष संजय जयसवाल,महासचिव हेमंत कुमार, पूर्व अध्यक्ष रवि कृष्ण लोहिया, पूर्व अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव तथा सह सचिव सुनील श्रीवास्तव, नवनिर्वाचित रामगढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभु प्रसाद गुप्ता, महासचिव ब्रजेश गुप्ता, विशाल कुमार गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, उप प्रमुख अरविंद पांडे, राजेंद्र प्रसाद,सरपंच मुन्ना कुमार,पूर्व उपप्रमुख सुरेश प्रसाद, तथा रंजीत कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोगों को फूलों की माला पहना कर एवं प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रकाश मैरैज प्रो० अमित कुमार, अजय कुमार (गोलदार) ,नारायण गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, गौरीशंकर कुमार, मिलन प्रसाद,मिथलेश पासवान,प्रभु प्रसाद, जटाशंकर गुप्ता,सहित सैकड़ों की तादाद में अन्य गणमान्य लोग एवं व्यवसायी उपस्थित थे।