रोहतास:(कमलेश कुमार) कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन लगातार अनुमंडल क्षेत्र में हो रहा है। इसे लेकर प्रशासन द्वारा सख्ती भी बढ़ती जा रही है। दो दिन पूर्व अनुमंडल प्रशासन द्वारा गठित धावा दल ने बारह पत्थर स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था। तब यह लगा था कि शायद कोचिंग संस्थान संचालकों को प्रशासन से भय होगा। किंतु प्रशासनिक अधिकारियों को इस समय तब गुस्सा आया जब जानकारी मिली की डेहरी-डालमियानगर में करीब एक दर्जन की संख्या में छोटे-बड़े कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे है। सीओ अनामिका कुमारी के नेतृत्व में धावा दल की टीम ने खुले हुए कोचिंग सेंटर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
जिसमें अधिक मात्रा में छात्रों को बैठाकर कोचिंग चलाया जा रहा था। जिन कोचिंग सेंटरों को सील किया गया। उनमें मेही कोचिंग सेंटर राजपूतान मोहल्ला, एसएस कोचिंग सेंटर राजपूतान मोहल तथा राजवंशी कमर्शियल टाइपिंग सेंटर डालमियानगर शामिल है। इसके अलावा विमल मौर्य कोचिंग सेंटर डालमियानगर, अनुज सुपर मैथमेटिक कोचिंग सेंटर तथा करियर पॉइंट डेहरी शामिल है। कोचिंग सेंटर सील होने के अलावा प्रशासन ने सुपर मैथमेटिक कोचिंग संचालक से दो हजार रुपया, राजवंशी कमर्शियल टाइपिंग संचालक से दो हजार रुपया, विमल मौर्य कोचिंग संचालक से पांच हजार रुपया तथा मेही कोचिंग सेंटर संचालक से दो हजार रुपया बतौर जुर्माना वसूला गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद कई कोचिंग संचालक अपने कोचिंग का शटर गिराकर भागते नजर आए। छापेमारी धावा दल में नप सिटी मैनेजर मनोज भारती समेत नगर थाना की पुलिस टीम शामिल थी।