रिपोर्ट:संजय सुमन केशरी।
बाराचट्टी (गया) बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बिंदा पंचायत के सेलाड़ी गांव में पिछले सात दिनों से चल रहे शत चंडी महायज्ञ सोमवार को पूर्ण आहुति के साथ समापन किया गया।यज्ञ के लिए सेलाड़ी गाँव के साथ आस-पास के गांवों के लोंगो ने बढ़-चढ़ भाग लिया।आखिरी दिन हजारों श्रद्धालु
यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने बाद माता के दरवार में मत्था टेकने पहुँचे।अन्तिम दिन यज्ञ आचार्य श्री संतोष कुमार पांडेय ने पूर्णाहुति मंत्र पढ़कर यज्ञ में अंतिम आहुति डलवा कर समापन करवाया।पूर्णाहुति के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें सैकड़ो ग्रामीणों एवं समाज से जुड़े लोंगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।मंदिर का कार्य भार देख रहे पप्पू कुमार ने बताया कि आठ फरवरी से मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा हेतु विद्वानों एवं पंडितों द्वारा सात दिवसीय शत चंडी महायज्ञ आरम्भ किया गया जो आज दिनाँक 14 फरवरी को विशाल भण्डारे के साथ समापन हो गया।
यज्ञ आचार्य श्री संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि यज्ञ के माध्यम से हुई पूजा अर्चना का एकमात्र उद्देश्य पंचायत में सुख-शांति व अमन चैन को बनाये रखने के लिए माता रानी से प्रार्थना करना है।वही बृंदावन से आये रासलीला के कलाकारों ने श्रोताओं के मन मोह लिया है।समस्त माताएं बहने सम्मानित नागरिक कथा रसपान कर अपने जीवन को धन्य बनाया।