मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जिले में हुई अलग अलग थाना क्षेत्र में तीन लूट की घटनाओं का हुआ सफल उद्भेदन 8 अपराधियों की हथियार के साथ हुई गिरफ्तारी.मोतिहारी में 8 फरवरी को रक्सौल से कानपुर जा रही 12 चक्का ट्रक जिसपर 1005 लीटर रिफाइंड तेल लोड था उसको अज्ञात अपराधियों द्वारा बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग पर बोलेरो से ओवरटेक कर ड्राइवर और खालाशी को बांध कर फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हों गए सुचना मिलते ही बंजरिया थाना कांड संख्या 215/22 दर्ज कर एसपी द्वारा लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए एक टीम बनाई गई, एसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा गठित टीम ने 48 घंटे के अंदर ही मुजफ्फरपुर पुलिस की मदद से गोला रोड़ के डीएन उच्च विद्यालय के पास छापेमारी करते हुए 9 फ़रवरी को लूट की घटना में शामिल 3 अपराधियों के साथ साथ लूटी हुई रिफाइंड तेल 1005 लीटर बरामद की गई.
फिल्मी अंदाज में दी लूट की घटना को अंजाम लेकिन उतनी ही तेजी से फिल्मी अंदाज में एसपी डॉ कुमार आशीष की नेतृत्व में लूटी हुई ट्रक और 1005 लीटर रिफाइंड के साथ तीन अपराधियों की हुई गिरफ़्तारी.
गिरफ्तार अपराधकर्मी :- रूपेश कुमार पिता टूलन राय ग्राम लक्ष्मणबा थाना कोटवा
2. सूरज कुमार भगत पिता चंद्रिका भगत ग्राम भोपतपुर चौबे टोला थाना कोटवा
3. संजीत कुशवाहा पिता रामाश्रय महतो ग्राम फुलवरिया थाना सुगौली (पूर्व में भी सुगौली थाना अंतर्गत वर्ष 2021 में ₹9 लाख के चीनी लोड ट्रक लूट में जेल गया था।)
बरामदगी
1. लूटा हुआ ट्रक
2. लूटा हुआ 1005 टिन रिफाइंड तेल
विशेष टीम
1.अरुण कुमार गुप्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर
2. पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा
3. पुलिस अवर निरीक्षक संजय चौधरी थानाध्यक्ष बंजरिया
4. कुमार चिरंजीवी, तकनीकी शाखा
5. मुन्ना कुमार, तकनीकी शाखा
6. नित्यानंद दुबे, तकनीकी शाखा
7. बंजरिया थाना सशस्त्र बल
मुजफ्फरपुर पुलिस टीम
1. रामनरेश पासवान, डीएसपी टाउन मुजफ्फरपुर
2. पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार पंडित नगर थाना मुजफ्फरपुर
3. पुलिस अवर निरीक्षक रमन राज नगर थाना मुजफ्फरपुर
4. पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार नगर थाना मुजफ्फरपुर
5. नगर थाना सशस्त्र बल