रोहतास: बिहार के सासाराम स्थित लखनु सराय मोहल्ले में एक वारंटी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बताया जाता है कि, आधी रात को छत फांदकर पुलिस एक घर मे घुस गई, जिसका घरवालों ने विरोध किया. पुलिस पर इस दौरान घरवालों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है. हालांकि विरोध बढ़ता देख पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
वारंटी की गिरफ्तारी के लिए गलत घर पहुंची पुलिस
दअरसल नगर थाना की पुलिस पर आरोप लगा है कि, मोहल्ले में एक आरोपी की तलाश में देर रात पहुंची पुलिस छत के रास्ते से आरोपी की जगह दूसरे पड़ोसी के घर में प्रवेश कर गई. आरोप है कि, इस दौरान गृह स्वामी के साथ पुलिस ने मारपीट की और महिलाओं से बदसलूकी की गई. सबसे बड़ी बात है कि एक दिन पूर्व विदाई कराकर आई दुल्हन के दरवाजे को पीटकर पुलिस ने उसे भी बाहर निकाला और घर की तलाशी ली.
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि, पुलिसकर्मी किस तरह से नई-नवेली दुल्हन जो डरी सहमी है, उसके सामने धक्का-मुक्की और मारपीट कर रही है. घर की महिलाएं घर के पुरुष सदस्यों के पिटाई का विरोध करते हुए सुनाई दे रही हैं. यह वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है.
इस संबंध में पूछे जाने पर घर के लोगों ने बताया कि, दो दिन पूर्व मोहल्ले में एक अपराधी की गिरफ्तारी के सिलसिले में आई पुलिस रात के एक बजे छत के रास्ते से उसके घर में प्रवेश कर गई. इतना ही नहीं जबरन दरवाजा खुलवाया और सो रही महिलाओं, बच्चों और लड़कियों के साथ अभद्रता की गई. गनीमत यह थी कि इस दौरान महिला पुलिस भी थी. लेकिन बंद दरवाजे में छत के रास्ते से घर के आंगन में उतरी पुलिस को देखकर परिवार के लोग घबरा गए.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, कैसे नई नवेली दुल्हन अपने पति के पीछे छिपने का प्रयास कर रही है. लेकिन पुलिसकर्मियों ने इसका भी लिहाज नहीं रखा. आरोप है कि, तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों ने मारपीट भी की. जब पुलिस को एहसास हुआ कि, वह लोग गलत घर में घुस गए हैं, तो वहां से चलते बने. घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है. वहीं इस संबंध में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है.