पटना: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार कुल 80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. अगर लड़कियों की बात करें तो कटिहार के यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल की श्रेया कुमारी 471 (94.2 फीसदी) अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही है. मधेपुरा के गुरुकुल एसएस स्कूल की रितिका रत्ना 470 (94 फीसदी) अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही.
लड़कियों का प्रदर्शन: आज बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी किया है. आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी ने टॉप किया है. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में पटना बीडी कॉलेज के अंकित कुमार गुप्ता ने 473 अंक ( 94.6 फीसदी ) हासिल कर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर नवादा केएलएस कॉलेज के विनित सिन्हा और पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस के पीयूष कमार रहे. दोनों ने 472 मार्क्स, 94.4 फीसदी मार्क्स हासिल किए. तीसरे स्थान पर गया कॉलेज की मुस्कान सिंह और गोपालगंज धर्म देव इंटर कॉलेज की अंजलि कुमारी रहीं. इन दोनों के 470 फीसदी मार्क्स (94 फीसदी) रहे.
टॉपरों की सूची इस प्रकार है…
- संगम राज, वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज 482 (96.4 फीसदी)
- श्रेया कुमारी यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार, 471 (94.2 फीसदी)
- रितिका रत्ना, गुरुकुल एसएस स्कूल, मधेपुरा, 470 (94 फीसदी)
टॉपर्स परीक्षार्थियों का वेरिफिकेशन: बता दें कि इंटरमीडिएट की आर्ट्स कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षाएं प्रदेशभर में 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 13.46 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. परीक्षा रिजल्ट को लेकर के सोमवार को बिहार बोर्ड द्वारा लगभग 100 टॉपर परीक्षार्थियों को बुलाकर उनका वेरीफिकेशन कराया गया था और उनका आइक्यू टेस्ट करने के साथ-साथ हैंडराइटिंग मिलान कराई गई थी.