बिहार में अब तक छह लाख 80 टन धान की खरीद, आपको भी बेचना है तो करें ये काम

Top Bihar
3 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना। बिहार में धान खरीद रफ्तार पकड़ चुकी है। अब तक कुल 87917 किसानों से 6 लाख 80 हजार 658 टन धान खरीद हुई है और 39730 टन चावल राज्य खाद्य निगम को प्राप्त हो चुकी है। बिहार सरकार के खाद्य सचिव विनय कुमार ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल की तुलना में करीब चार गुना ज्यादा धान की खरीद हो चुकी है। सभी 38 जिलों में मंडियों (7353 पैक्सों/व्यापार मंडलों) पर जिलाधिकारी के स्तर से लगातार निगरानी करायी जा रही है। किसानों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित जिलाधिकारी उसका तत्काल समाधान भी कर रहे हैं.

66572 किसानों को 1008 करोड़ 79 लाख रुपये भुगतान
मुख्यालय स्तर पर धान खरीद एवं चावल प्राप्ति की हर दिन आनलाइन समीक्षा कर रहे खाद्य सचिव विनय कुमार ने बताया कि धान बेचने वाले किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी के स्तर पर क्रय केंद्रों पर नजर भी रखी जा रही है। पहले से क्रय केंद्रों को 48 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान करने की हिदायत दी गई है। कुल 66572 किसानों को 1008 करोड़ 79 लाख रुपये का भुगतान हो चुका है।
इस प्रकार 76.58 प्रतिशत किसानों को धान बेचने के एवज में राशि भुगतान किया जा चुका है। पहले से पैक्सों व व्यापार मंडलों को कुल 2205 करोड़ 62 लाख रुपये उपलब्ध कराया जा चुका है। इसी तरह चावल खरीद के लिए राज्य खाद्य निगम द्वारा 250 करोड़ 50 लाख रुपये जारी किया जा चुका है। इसमें से चावल प्राप्ति के एवज में 123 करोड़ 82 लाख रुपये का भुगतान भी हो चुका है। सभी जिलों में बोरे या भंडारण की कोई समस्या नहीं है। इसके लिए पहले से निर्देश दिए जा चुके हैं। राज्य भर में 8 लाख 40 हजार 620 टन क्षमता का अनाज भंडारण स्पेस है।
रोहतास में 73672, कैमूर में 36606, पटना में 16538, गया में 36597, औरंगाबाद में 23153, भोजपुर में 26269, नालंदा में 25785, नवादा में 12574, पूर्वी चंपारण में 26287, बक्सर में 23578, पश्चिम चंपारण में 19904, सिवान में 23931, लखीसराय में 4548, मधुबनी में 14877, जहानाबाद में 8990, बांका में 7940, जमुई में 4782, सुपौल में 32515, अरवल में 9598, किशनगंज में 20096, सारण में 11909, अररिया में 33897, सीतामढ़ी में 22870, मधेपुरा में 26543, गोपालगंज में 10089, मुजफ्फरपुर में 13696, भागलपुर में 7792, पूर्णिया में 24859, कटिहार में 24228, मुंगेर में 2689, दरभंगा में 8806, सहरसा में 18375, शिवहर में 4469, समस्तीपुर में 9010, शेखपुरा में 3305, खगडिय़ा में 4176, बेगूसराय में 3893 व वैशाली में 1613 टन।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
1 Comment