Saturday, December 2, 2023
Homeदेशबिहार में आज से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगेगा...

बिहार में आज से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगेगा कोविड टीका, पटना के इन दो सेंटरों पर ही लगेगी वैक्सीन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बिहार में आज से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगेगा कोविड टीका, पटना के इन दो सेंटरों पर ही लगेगी वैक्सीन

देशभर में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड रोधी टीकाकरण आज बुधवार से शुरू होगा. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह एलान किया था. इस उम्र के बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल इवांस द्वारा निर्मित कोविड रोधी ‘कोर्बेवैक्स’ टीका दिया जायेगा. अब तक 15 वर्ष और उससे ऊपर के लोगों को टीका दिया जा रहा है.

पटना में आज सिर्फ दो सेंटर पर लगेगा टीका

पटना जिले में भी बुधवार से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगेगी. पहले दिन जिले के सिर्फ दो सेंटर गर्दनीबाग अस्पताल और गुरुनानक भवन में बच्चों को यह वैक्सीन लगायी जायेगी. इस आयु वर्ग के बच्चों को नयी वैक्सीन कोर्बीवैक्स लगायी जायेगी. वैक्सीन का डोज मंगलवार को ही पटना पहुंच चुका है. पटना जिले को इसका 2 लाख 48 हजार डोज फिलहाल दिया गया है. दोनों चयनित सेंटरों पर दोपहर 12 बजे से वैक्सीन लगायी जायेगी.
करीब 2.95 लाख बच्चे पटना में 

जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के करीब 2.95 लाख बच्चे हैं, जिन्हें यह वैक्सीन लगायी जानी है. वहीं, गुरुवार से जिले के सभी स्थायी सेंटरों और स्कूलों में यह लगाने की शुरुआत हो सकती है. जानकारी के मुताबिक बच्चों को लगायी जाने वाली इस वैक्सीन को स्कूल आधारित रखा जायेगा. इसे मुख्य रूप से स्कूलों में कैंप लगा कर बच्चों को लगाया जायेगा. हालांकि जो बच्चे स्थायी सेंटरों पर जाकर वैक्सीन लेना चाहे, वे ले सकते हैं.
60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी टीका

जिले में अब 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज लगने लगा है. मंगलवार से ही इसकी शुरुआत कर दी गयी है. अब किसी भी सेंटर पर जाकर 60 प्लस आयु वर्ग के लोग कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज ले सकते हैं. उन्हें तीसरा डोज के रूप में वही वैक्सीन दी जायेगी, जो वे पूर्व में ले चुके हैं.
12 करोड़ से अधिक टीकाकरण बिहार में

बिहार में कोरोना रोधी टीके के 12 करोड़ 21 लाख 47 हजार 59 डोज लग चुके हैं. कोविन की वेबसाइट पर दिये आंकड़ों के अनुसार इनमें छह करोड़ 67 लाख 56 हजार 300 लोगों को पहला और पांच करोड़ 45 लाख 65 हजार 529 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं. वहीं, आठ लाख 25 हजार 230 लोगों को एहतियाती डोज दिये जा चुके हैं.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News