पटना. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी की. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम पटना के अलावा मोतिहारी और हाजीपुर के ठिकानों पर छापा मारा. कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई.
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के पटना आवास से तकरीबन सवा दो करोड़ रुपए नकद मिले हैं. ये सभी नोट अटेची और एयरबैग में रखे थे. निगरानी ब्यूरो ने बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई है. जानकारी के अनुसार जब दीपक कुमार शर्मा हाजीपुर से पहले कैमूर में पोस्टेड थे तब उन्हें मजिस्ट्रेट बनाकर चेकपोस्ट की जिम्मेवारी दी गई थी. लेकिन इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से जमकर कमाई की.
आज जब निगरानी की टीम इनके पटना के बजरंगपुरी स्थित आवास पर पहुंची तब वहां नोटों की गड्डियों को देखकर अधिकारी सकते में आ गए. गिनती होते-होते नोट की गड्डियां सवा दो कतोड़ रुपए तक पहुंच गई. आवास से तकरीबन 20 से 25 सोने और चांदी की बिस्किट और आभूषण के अलावा एलआईसी के कागजात डेढ़ दर्जन से अधिक बैंक पासबुक और डेढ़ दर्जन से अधिक क्रेडिट और डेबिट कार्ड जब्त किये गये.
Input- News18