बिहार में लॉकडाउन को लेकर आज CM नीतीश लेंगे फैसला, CMG की बैठक में हो सकती है इन मुद्दों पर चर्चा

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) काफी तेजी से फैल रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. नए केसों ने बिहार सरकार (Bihar Government) के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की भी चिंता बढ़ा दी है. इसको देखते हुए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करने वाले हैं. बैठक के बाद ही नई गाइडलाइन जारी की जाएगी.

बता दें कि बिहार में पहले से पांच जनवरी तक गाइडलाइन जारी है. आज की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है. राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा या नहीं, क्या दुकानें एक-एक दिन के अंतराल पर खुलेंगी? क्या लॉकडाउन लग सकता है? आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इस तरह की कई बिंदुओं को ध्यान में रखा जाएगा. बैठक के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा.
इधर, सोमवार को ही नीतीश कुमार ने कहा था कि समाज सुधार अभियान अभी चल ही रहा है. बिहार में फिलहाल ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई है कि सब कुछ बंद कर दिया जाए, लेकिन कल की बैठक में स्थिति का आकलन कर फैसला लिया जाएगा. जो निर्णय लेना है, वो कल लिया जाएगा जो केवल एक सप्ताह या पांच दिन के लिए लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या बिहार में बहुत अच्छी है. डेढ़ लाख से दो लाख तक प्रतिदिन जांच हो रही है. पांच लाख के औसत से बिहार पार है. हालांकि, अभी अचानक पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अभी वैसी स्थिति नहीं है कि यात्रा कैंसिल की जाए. हम जब जाते हैं तो भीड़ जरूर होती है. ऐसे में ये आगे देखा जाएगा कि क्या हो सकता है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment