बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए 6 जनवरी से पाबंदियां लागू की गईं हैं। लेकिन अब इन पाबंदियों में और इजाफा कर दिया गया है। अब बिहार के सारे शिक्षण संस्थान भी तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। यानी बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज , कोचिंग संस्थान और छात्रावास भी तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे। इस बाबत गुरुवार शाम को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर से आदेश जारी किया गया है। हालांकि शिक्षण संस्थानों के कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई का काम जारी रहेगा।
इसके अलावा ये भी आदेश दिया गया है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। वहीं सरकारी कार्यालयों में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित होगा।
इसके अलावा बाकी पाबंदियां जो 6 जनवरी से लागू हैं, मसलन रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, रात 8 बजे तक दुकानें खुली रखना, जिम, सिनेमा हॉल, पार्क के बंद रहने का आदेश प्रभावी रहेगा। ये आदेश 21 जनवरी तक लागू रहेगा।
आपको बता दें कि कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। गुुरुवार को बिहार में कोरोना के 2379 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 1407 मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं। साफ है कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बावजूद लोग लापरवाह बने हैं। ऐसे में सख्ती औऱ पाबंदियां जरूरी हैं।