पटना. बिहार के जमुई जिला में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मिला है. भारत सरकार के अनुसार जमुई जिले देश का 44 प्रतिशत सोना इसी जगह पर है, यहां 223 मिलियन टन स्वर्ण भंडार होने का सरकार को अनुमान है. लेकिन, इसी बीच बिहार में 2 करोड़ का विदेशी सोना भी मिला है. हालांकि यह किसी खुदाई या सरकारी खजाने में नहीं मिला है बल्कि यह म्यांमार से बिहार में तस्करी के दौरान डीआरआई की टीम ने जब्त है. दरअसल बिहार में दूसरे देशों से सोने की तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय तस्कर बिहार के रास्ते सोने की तस्करी में लगे हुए हैं. इस बात का खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब डीआरआई बिहार की पटना रीजनल यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्करों को धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों तस्कर पटना अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन नंबर 04075 में सवार थे. इन तस्करों के पास से डीआरआई की टीम ने 4322 ग्राम गोल्ड बिस्किट जब्त किया है. सोने के बिस्कुट को ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा गया था.
ट्रॉली बैग से मिले 4322 ग्राम गोल्ड बिस्किट
जब डीआरआई की टीम ने इन तस्करों से ट्रॉली बैग के बारे में पूछा तब शुरुआत में इन दोनों ने ट्रॉली बैग को लेकर अनभिज्ञता जताई. लेकिन, जब टीम ने सख्ती बरतना शुरू किया तब तस्करों के हाथ-पांव फूलने लगे और उन्होंने विस्तार से जानकारी देनी शुरू कर दी. डीआरआई सूत्रों ने न्यूज़ 18 को इस बात की जानकारी दी है कि तस्करी का यह सोना म्यांमार से भारत लाया गया था. फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद डीआरआई की टीम इस पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए रणनीति में भी जुट गई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ से अधिक कीमत
सूत्रों ने बताया कि डीआरआई की टीम इस नेटवर्क के प्रीवियस हिस्ट्री को भी खंगालने में जुटी है ताकि इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्र की जा सके. जब्त किए गए सोने का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य दो करोड़ 26 लाख 73 हज़ार 284 रुपया है. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीआरआई की टीम दोनों तस्करों से पूछताछ में लगी हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में इन दोनों तस्करों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. अभी कुछ रोज पहले ही डीआरआई की टीम ने विक्रम में एक बोलेरो से चार करोड़ रुपए मूल्य का अफीम जब्त किया था. डीआरआई की टीम की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.