बिहार में 66104 नियोजित शिक्षकों को मिला वेतन, सरकार ने किये 9.14 अरब रुपये जारी

Top Bihar
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना शिक्षा विभाग ने नगर पंचायतों, प्रखंडों और पंचायत शिक्षकों के लिए वेतन राशि जारी कर दी है. यह राशि 66104 नियोजित शिक्षकों के लिए जारी की गयी है़ ये वह शिक्षक हैं, जो प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाते हैं. जारी की गयी राशि 9. 14 अरब है.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस राशि से जनवरी,फरवरी और मार्च का वेतन जारी किया जायेगा. यह वेतन राज्य मद में किया गया है. करीब ढाई लाख से अधिक शिक्षकों के वेतन के लिए राशि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जल्दी ही जारी की जायेगी़ प्रदेश के प्रारंभिक स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की कुल संख्या 3.23 लाख है.
जारी की गयी राशि स्थापना मद से जुड़ी है. इस राशि के तहत नगर निगम क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के लिए 54 करोड़, नगर पर्षद के शिक्षकों के लिए 74.59 करोड़ एवं नगर पंचायतों के शिक्षकों के लिए एक अरब से अधिक राशि जारी की गयी है. इसी तरह प्रखंडों एवं पंचायतों के तहत राशि दी गयी है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment