बिहार विधान परिषद चुनाव: RJD ने 21 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट…

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आरजेडी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 24 में से 21 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है. एक सीट पर सीपीआई के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

आरजेडी की सूची के अनुसार पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से बीरण यादव, रोहतास से कृष्णा सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, छपरा से सुधांशु रंजन पांडे, सिवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से बबलू देव और पश्चिमी चंपारण से सौरव कुमार कैंडिडेट बनाए गए हैं.
मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खिरहर, मुंगेर से अजय सिंह, कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा-मधेपुरा से अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह और बेगूसराय से मनोहर यादव विधान परिषद चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार बनाए गए हैं.
वहीं, सीपीआई के एकमात्र उम्मीदवार संजय यादव भागलपुर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि तीन सीट नवादा, समस्तीपुर और पूर्णिया के लिए फिलहाल उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई है.  जगदानंद सिंह ने कहा कि जल्द ही बाकी तीनों जगहों के लिए भी घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार विधान परिषद के चुनाव में सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जनता नीतीश के शासन से ऊब चुकी है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment