PATNA: बिहार के सुपौल जिले में एसएसबी की 45वीं बटालियन के वीरपुर कैंप में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. कैंप में हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 9 जवान घायल हैं.
इसमें 4 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायल चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद कैंप में अफरा तफरी का माहौल है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुपौल के बीरपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल के 45वीं बटालियन के कैंप में ट्रेनी जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ. फिलहाल घायलों का इलाज बीरपुर के ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. इनमें से 4 जवानों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई घटना
सामने आई जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे ट्रेनी जवान टेंट खोल रहे थे. इसी दौरान टेंट के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार में अल्मुनियम का एक पाइप सट गया. सभी जवान एक जगह ही काम कर रहे थे, इसलिए एक साथ कई लोग करंट की चपेट में आ गए.
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से महाराष्ट्र निवासी अतुल पाटील(30 वर्ष) परशुराम सबर (24 वर्ष) और महेंद्र चंद्र कुमार बोपचे (28 वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गई. करंट से घायल जवान नरसिंह चौहान, के चंद्रशेखर, परितोष अधिकारी, मांडवे राजेंद्र मोहम्मद शमशाद, सुकुमार वर्मा, सोना लाल यादव और आनंद किशोर को अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
प्रारंभिक इलाज के बाद चार घायल जवानों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने में असमर्थता जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि सशस्त्र सीमा बल की ओर से बिजली विभाग को ट्रेनिंग वाले मैदान से हाई वोल्टेज तार एवं पोल को हटाने के लिए कई बार लिखा गया था. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया. जिससे यह हादसा हुआ है.