पटना. बिहार विधान परिषद् चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. यह जानकारी बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया उप प्रमुख संजय मयूख ने दी. बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने 2 मार्च को की थी. आयोग ने नोटिस जारी करते हुए बताया था कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर स्थानीय निकाय से होने वाला चुनाव 4 अप्रैल को होगा.
विधान परिषद चुनाव के लिए 9 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. उम्मीदवारों के नामांकन करने की अंतिम तारीख 16 मार्च होगी. उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी 17 मार्च को की जाएगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 मार्च निर्धारित की गई है. विधान परिषद चुनाव का परिणाम 7 अप्रैल को आएगा.
बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पूरी सूची ‘बीजेपी बिहार’ के ट्विटर हैंडल पर भी दी है. ट्विटर हैंडल पर लिखा गया ‘भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी बिहार के विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। सभी प्रत्याशियों को बहुत सारी शुभकामनाएँ।’ ट्विटर हैंडल पर पूरी लिस्ट की कॉपी जारी की गई है. इस लिस्ट पर राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के दस्तखत हैं
यहां देखें पूरी लिस्ट
