मोतिहारी: कोटवा प्रखंड के बथना पंचायत स्थित मठबनवारी चौक के पास बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र का शुभ उद्घाटन रविवार को किया गया , जिला परिषद हेमंत वर्मा,कोटवा प्रमुख सुनील कुमार दास, जय शंकर यादव,,अनिकेत पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया | इस अवसर पर सीएसपी संचालक अभिषेक मिश्रा ने कहा कि निश्चित तौर पर आज लोग बैंकों से अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं। बैंकों में भी काम की अधिकता बढ़ गई है |
जिससे बैंक में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भी व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सुलभ सेवा देने के लिए कटिबद्ध है। इसी आलोक में बथना में ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित कई पेंशन के भुगतान के लिए ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा । मौके पर जटा शंकर सिंह, जय शंकर यादव,बिपुल मिश्रा,दिलीप कुमार,अमित यादव,मुकेश कुमार गुप्ता, मनीष पांडेय,रवि रंजन सिंह,रवि रंजन गुप्ता,मंसूर आलम,शैलेंद्र कुमार सिंह, जगीलाल पासवान उपस्थित रहे