मंत्री लेसी सिंह का भतीजा गिरफ्तार, रिंटू सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है अटिया, 6 साथियों को भी दबोचा गया

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्णियाः रिंटू सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मंत्री लेसी सिंह (Minster Lesi Singh) के भतीजा अटिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कई दिनों से इसकी चर्चा हो रही थी लेकिन शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि कर दी गई कि अटिया समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अटिया पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था. इस संबंध में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर (SP Dayashankar) ने पूरी जानकारी दी है.

लगातार हो रही थी छापेमारी
दरअसल, पूर्णिया के बहुचर्चित तीन हत्याकांडों के आरोपी आशीष सिंह उर्फ अटिया को काफी दिनों से पुलिस को तलाश भी थी. बेनी सिंह, रिंटू सिंह और नीरज झा की हत्या का आरोप है. हालांकि अभी भी पुलिस की गिरफ्त से नीरज झा हत्याकांड का मुख्य शूटर बाहर है. आशीष उर्फ अटिया की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी.
बताया जाता है कि पुलिसिया पूछताछ में अटिया ने मंत्री के किसी भी तरह की संलिप्ता से इनकार किया है. रिंटू सिंह हत्याकांड में मंत्री लेसी सिंह के भतीजे का नाम आने के बाद काफी चर्चा में यह कांड रहा था. एसपी दयाशंकर ने कहा कि आशीष उर्फ अटिया ने बेनी सिंह और रिंटू सिंह को मारा है, जबकि नीरज झा हत्याकांड का षड्यंत्रकर्ता है. तीनों ही हत्या के पीछे अटिया ने आपसी रंजिश को इसका कारण बताया है.  नीरज झा हत्याकांड में बस स्टैंड बैरियर वसूली का मामला बताया गया है. बता दें कि अटिया और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था. इसमें डीएसपी लेवल के अधिकारी भी थे. अब अटिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment