डेस्क। बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने गुरुवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। इस क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सराहना की। चिराग पासवान का नाम भी उन्होंने लिया। कहा कि बाधाएं आती रहेंगी लेकिन इससे हम घबराने वाले नहीं हैं। और मजबूती से इससे लड़ेंगे। वे वीआइपी के तीनों विधायकों के भाजपा में जाने के बाद की स्थिति पर प्रेस कांफ्रेंस में अपनी बातें रख रहे थे।
सहनी ने कहा कि आपने देखा कि लालू जी ने इतना अच्छा काम किया फिर भी आज जेल में हैं। तो ये सब चलता रहता है। चिराग पासवान की पार्टी तोड़ी गई। परिवार में फूट डाला गया लेकिन उससे क्या हुआ। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के छह विधायकों को अरुणाचल प्रदेश में छीन लिया गया। लेकिन इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। हम झुकने वाले नहीं हैं। मैं चाहता तो चैन की जिंदगी जीता लेकिन लोगों की सेवा करने की चाहत थी इसलिए मैं यहां आया। इस दौरान उन्होंने विधायक राजू सिंह पर भी खूब तंज कसा। कहा कि लंगूर को अंगूर खट्टे लगते हैं। जब विधायक बने थे तब हमारी विचारधारा उन्हें अच्छी लगी थी
गौरतलब है कि यूपी चुनाव के समय से ही मुकेश सहनी सत्ताधारी दल के लिए कई बार असहज स्थिति पैदा करते रहे। खासकर भाजपा को उन्होंने निशाने पर रखा। कभी राजद पर पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगा चुके सहनी ने बीते दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर सराहना की थी। उन्होंने तेजस्वी यादव को आफर भी दे दिया कि ढाई-ढाई साल के लिए सीएम बनने की शर्त मंजूर है तो आइए सरकार बनाते हैं। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि लालू जी को वे दिल से मानतेे हैं। लालू जी की बात नहीं मानना उनकी भूल थी।