पटना: बिहार की राजनीति में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी इन दिनो सुर्खियों में बने हुए हैं. बुधवार को बीजेपी ने पार्टी के 3 विधायकों को अपने पाले में कर लिया. जिसके बाद से बिहार की सियासत गर्म हो गई है. अब मुकेश सहनी के मामलों पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राबडी देवी ने कहा है कि मुकेश सहनी जो किए हैं उसी के परिणाम वो भुगत रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार के लोगों ने मुकेश सहनी के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. डबल इंजन की सरकार की बताएगा कि उन्होंने मुकेश सहनी के साथ क्या किया है. बिहार दिवस को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से आए बच्चों के खाना खाने के बाद बीमार होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हर मामले को लीपापोती करने में लगी है. बिहार दिवस के नाम पर करोड़ों में सरकार बजट बनाती है, लेकिन लोगों को शुद्ध व्यवस्था नहीं मिल पाती है. सरकार पूरी तरह से फेल है.
उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के इंट्री के साथ ही बीजेपी और मुकेश सहनी के बीच दूरियां बढ़ने लगी. बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और वीआईपी की ओर से उम्मीदवार उतारने के बाद ये साफ हो गया कि दोनों पार्टी अब आमने-सामने है. इसी बीच बुधवार को वीआईपी के तीनों विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. मुकेश सहनी अपनी नैया नहीं बचा पाये. जिसके बाद गुरूवार की सुबह उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.