बाराचट्टी (गया) बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुमेर के ग्राम देवरी डुमरी महादलित टोला में सोमवार को मुखिया संजीव कुमार के अध्यक्षयता में सामुदायिक शौचालय का उद्धघाटन फीता काटकर किया गया.इस दौरान मुखिया ने कहा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत महादलित टोले में जिन लोगों के घरों में शौचालय नहीं बना है उनके लिए सामुदायिक शौचालय का उद्धघाटन किया गया है.
उद्घाटन के साथ ही यह सामुदायिक शौचालय अब आम ग्रामीणों को उपयोग के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत इसका निर्माण करवाया गया है.शौचालय की रख-रखाव एवं स्वच्छता की पूरी जिम्मेदारी आपलोंगों की होगी।शौचालय की स्वच्छता एवं रख-रखाव हेतु निगरानी समिति का गठन कर निगरानी समिति को चाबी सुपुर्द किया गया है।उस मौके पर उपस्थित मुखिया संजीव कुमार ने कहा कि इस सामुदायिक शौचालय की स्वच्छता अब से आप लोगों के जिम्मा है.उपयोग से पहले और बाद में पानी जरूर डालें. जैसा आज दीख रहा है वैसा भविष्य में भी स्वच्छ दिखाई देना चाहिए. सामुदायिक शौचालय आम जनता को समर्पित है.