मुजफ्फरपुर में 9 केन बम बरामद, एक गिरफ्तार, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MUZAFFARPUR: कथैया पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम रामपुर भेडिय़ाही गांव में रामनरेश सहनी के घर में छापेमारी कर नौ केन बम बरामद किया। बम शौचालय की टंकी के बगल में छुपाकर रखे गए थे। मौके से ही पुलिस ने रामनरेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया।  बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है। वहीं, गिरफ्तार रामनरेश सहनी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि उसने अपने सगे भाई की भूमि विवाद में हत्या करने के लिए खुद बम बनाया और उसे छुपाकर रखा था। वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।

बताया जा रहा कि पुलिस को यह सूचना मिली कि भेडिय़ाही निवासी रामनरेश सहनी ने अपने घर में बम छुपाकर रखा है। उसके बाद थानाध्यक्ष राजपत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने वहां छापेमारी की। छापेमारी में शौचालय की टंकी के पास छुपाकर रखे गए नौ केन बम बरामद हुआ।  पुलिस ने मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने भूमि विवाद में अपने भाई रमेश सहनी की हत्या करने के लिए बम बनाने की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया कि खुद ही इन बमों को तैयार किया है।
पुलिस के अनुसार रामनरेश बम बनाने में दक्ष है। वह बम बनाकर बिक्री भी करता था। उसके नक्सलियों से कनेक्शन के बिंदु पर पुलिस पड़ताल कर रही है। क्योंकि भाई को मारने के लिए इतनी संख्या में बम तैयार करने की बात गले नहीं उतर रही।  इसके अलावा अपराधियों से उसकी साठगांठ का भी पता लगाया जा रहा है। वह हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में एक मुखिया प्रत्याशी के लिए काफी सक्रिय था। गांव में वह बहिरा के नाम से जाना जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पूर्व में कई मारपीट मामलों में जेल जा चुका है। उसका पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। उससे पूछताछ की जा रही
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment