हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में जन्दाहा थाना क्षेत्र के सोहरथी पंचायत अंतर्गत यदुनंदनपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई थी। शनिवार को घटना की सूचना मिलने पर जनता राज मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह अपने सहयोगियों हरिनंदन राय,राजेश कुमार राजू,रणजीत कुमार सिंह उर्फ फिरोज के साथ मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे।वहां उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक सहयोग की। उन्होंने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों से कहा कि वह इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। किसी तरह की आवश्यकता हो तो उन्हें फोन कर सकते हैं।उन्होंने अपना नंबर परिजनों को दिया और आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिया।आपको बता दें कि मृतक धर्मेंद्र कुमार शुक्रवार को अपाचे गाड़ी से समस्तीपुर जिले स्थित अपने ननिहाल से वापस अपने घर लौट रहा था।मृतक के परिजन से जनता राज मोर्चा के नेताओं ने की मदद व मुलाकात
मृतक के परिजन से जनता राज मोर्चा के नेताओं ने की मदद व मुलाकात
इसी बीच सरायरंजन थाना क्षेत्र में बाइक और स्कॉर्पियो गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई और मौके पर ही धर्मेंद्र की मौत हो गई।धर्मेंद्र स्थानीय चौक पर चाय दुकान चलाता था तीन भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था।इस मौके पर स्थानीय उगन साहनी, महेश्वर पासवान,वार्ड सदस्य विजय कुमार,हरिश्चंद्र साहनी,सरिता कुमारी, पंकज दास,रामभरोस दास, अमरजीत साहनी आदि उपस्थित थे।
साथ में फोटो
Leave a comment
Leave a comment