रामगढ़वा बाजार के व्यवसायी हत्याकांड में सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना, हरसंभव में मदद करने का दिया आश्वासन

Top Bihar
3 Min Read
व्यवसायी की हत्याकांड में व्यवसायियों ने मौन धारण व शोक व्यक्त कर किया अपनी दुकानों को दिनभर की बंदी

रामगढ़वा से एम० कुमार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)।रविवार को संध्याकालीन में  रामगढ़वा दही बाजार के दाल व्यवसायी निवासी शम्भू प्रसाद (नौनियार) के छोटे पुत्र अजीत कुमार को थाना क्षेत्र के मंझरिया अवस्थित सड़कों पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। खबर की जानकारी मिलते ही रामगढ़वा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण लोकसभा के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने मृतक पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दिया। इस अवसर पर इन्होंने इस परिवार को हर संभव कानूनी सहायता और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने  रामगढ़वा थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को अपराधियों की शीघ्र पहचान करने और मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हत्याकांड के मामलों में किसी भी सूरत में कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले पर वे स्वयं नजर बनाए हुए हैं। इन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अब पुरानी व्यवस्था नहीं रह गई है। अब न्याय के साथ विकास मे विश्वास करना होगा। इस मामले में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर वे अपने स्तर से बड़ी कार्रवाई करने को बाध्य होंगे।

  उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे मंगल और बुधवार को फिर से रामगढ़वा आएंगे। और पुलिस कार्रवाई की समीक्षा भी करेंगे। अपराधियों की पहचान और धरपकड़ नहीं होने पर उनके द्वारा इस मामले को हाई लेवल तक ले जाया जाएगा। थाना अध्यक्ष से इन्होंने स्थानीय अपराधियों को हवालात में लेकर पूछताछ करने व आवश्यकता पड़ने पर जेल भेजने की बात कही।
     वही प्रखंड व्यवसाय के चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष प्रभु प्रसाद ने सभी व्यवसायियों के साथ मृतक के परिवारों से मिलकर सांत्वना दिया। उसके बाद बाजारों में शोक व्यक्त की। व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को दिन भर बंद रख। अध्यक्ष ने कहा कि व्यवसाय की हत्याकांड में पुलिस प्रशासन अपराधियों को उजागर कर नही पकड़ते है तो प्रखंड के सभी व्यवसायी लोग एनएच ए 28 सड़कों पर उतकर चक्का जाम किया जाएगा।
इस मौके पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स व्यवसाय संघ अध्यक्ष प्रभु प्रसाद, द्बारिका प्रसाद,महासचिव ब्रजेश गुप्ता,भाजपा के रक्सौल जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन भगत, शंभू प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया अर्जुन प्रसाद,उपप्रमुख अरविन्द पांडेय,
पूर्व प्रमुख पति विशाल गुप्ता, पूर्व उपप्रमुख सुरेश प्रसाद,प्रेम यादव, मुखिया शेख वहाब,देवानंद शर्मा,सरपंच मुन्ना कुमार,मुसा मियां,विनोद यादव, मुकेश कुमार यादव,मिथलेश पासवान,नारायण गुप्ता, कुणाल गुप्ता,अरूण गुप्ता,
प्रदीप गुप्ता, रिषु तिवारी, नीतेश गुप्ता,योगी प्रसाद, मनोज प्रसाद इत्यादि सैकड़ों व्यवसायी लोग उपस्थित थे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment