DESK: प्रेमिका से अपनी बात मनवाने के लिए बुधवार रात एक युवक मोबाइल पर वीडियो कॉल पर बातें कर रहा था। इस क्रम में वह नहीं मानने पर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। इस क्रम में उसने फंदा भी लगा लिया। प्रेमिका नहीं मान रही थी। इसी क्रम में मोबाइल हाथ से छूट गया। उसे लपकने के चक्कर में युवक गिर पड़ा और फंदा उसके गले में कस गया। इससे उसकी मौत हो गई। बेहद हैरतअंगेज ये घटना पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र में कमरापर रूपस गांव में हुई है। मृतक का नाम किशन कुमार (20) था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार रात किशन गर्लफ्रैंड से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। किसी बात पर प्रेमिका से उसकी तकरार चल रही थी। अपनी बात नहीं मानने पर प्रेमिका को कह रहा था कि वह जान दे देगा। इस क्रम में उसने गले में फंदा लगा भी लिया। उसे उम्मीद थी कि प्रेमिका मान जाएगी। बताया जाता है कि बात-बात में मोबाइल हाथ से छूट गया। किशन ने मोबाइल लपकने का प्रयास किया टेबल से वह असावधानी से कूद गया। लेकिन वह शायद यह भूल गया था कि उसने गले में फंदा लगा रखा है। कूदते ही फांसी का फंदा कस गया। कुछ देर में उसका बेजान शरीर झूल गया।
यह देखकर लड़की ने किशन के किसी दोस्त को फोन पर यह जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना मिली। लेकिन जब तक परिवार के लेाग दरवाजा तोड़ते किशन की मौत हो चुकी थी। एसएचओ राजीव कुमार सिंह के मुताबिक प्रेम प्रसंग में घटित इस घटना में अभी स्वजनों का कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। इधर मृतक के घर कोहराम मचा है ।