रोहतास: (कमलेश कुमार) रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने सोमवार कि सुबह स्टेशन के पूरब सोन पुल पोल संख्या 553/7 एवं 9 के बीच भारी मात्रा में बोरा बंद देसी शराब जप्त किया गया है। हालांकि किसी शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक जयप्रकाश प्रसाद, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, सरोदे पासवान, दिनेश कुमार चौधरी ने गस्त एवं आपराधिक गतिविधि निगरानी को लेकर रेलवे स्टेशन के पूर्व सोन नद पुल तक पहुंचे। इस दौरान उन्हें 18 जूट का भरा हुआ बोरा रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ पाया। बोरा की निगरानी के दौरान बोरा से शराब का गंध महसूस हुआ।
इन लोगों द्वारा बोरी को कब्जे में लेकर बोरी के स्वामित्व की जानकारी प्राप्त करने में जुट गए। लेकिन मौके पर कोई उपस्थित नहीं पाया। इस दौरान मिली सूचना के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर की की उपस्थिति में जूट का बोरा खोल कर देखा गया, तो सभी लोग भौचक रह गए। बोरे से झारखंड निर्मित देशी टनाका कुल 1620 बोतल बरामद हुआ। बरामद शराब आरपीएफ की टीम ने डालमियानगर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। डालमियानगर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि आरपीएफ द्वारा जब्त शराब के मामले में अज्ञात धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।