टॉप बिहार, डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही बिहार के पुलिस महानिदेशक को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि कुछ दिनों पहले मेरे आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने बवाल मचाया, हंगामा किया था. मुझे जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसलिए मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि प्रतिदिन मुझसे हज़ारों लोग मिलने आते हैं. मैं भी लोगों से मिलता हूं. लोगों के बीच जाता हूं. मैं कई बार लोगों के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी जाता हूं. ऐसे में मुझे ख़तरा रहता है.
तेज प्रताप ने कहा कि ऐसी स्थिति में मुझे सुरक्षा प्रदान की जाये. तेज प्रताप का पत्र और पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.