लालू’- ‘मुलायम’ गिरफ्तार ‘नीतीश’ को सरगर्मी से तलाश रही बिहार पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गया: बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गया जिले की पुलिस ने लालू यादव के बाद दूसरे आरोपित मुलायम को भी गिरफ्तार कर लिया है. वैसे इस मामले के एक आरोपित नीतीश कुमार अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.  जानकारी के अनुसार गया जिले में सोमवार को पुलिस ने मुलायम यादव को गिरफ्तार किया. जिले के टिकारी अनुमंडल के मउ ओपी की पुलिस ने मुलायम को उसके गांव कमालपुर से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुलायम यादव से पूछताछ करने में जुटी है. इस दौरान उसने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके पूर्व 27 दिसंबर को हुई चोरी की घटना में शामिल लालू यादव को सात जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, घटना में शामिल नीतीश कुमार अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार है.
लोगों ने लालू को चोरी करते पकड़ा था
मामले के संबंध में पुलिस बताती है कि बीते 27 दिसंबर को कमालपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा से मोबाइल चोरी करने के आरोप में सात जनवरी को ग्रामीणों ने लालू यादव को पकड़ा था. उसके बाद उसे मउ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था.  गिरफ्तार लालू यादव की निशानदेही पर नीतीश कुमार को गिरफ्तार करने को लेकर मउ ओपी पुलिस ने पटना के हेमनपुर गांव में छापेमारी की थी. वहां से चोरी के लैपटॉप व अन्य सामान को बरामद किया गया था.
नेताओं से मिलते गैंग के सभी सदस्यों के नाम
इस संबंध में मउ ओपी थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल लालू यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था. उसके बाद मुलायम यादव को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है.  वहीं, नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. चोरी की घटना के बाद पुलिस ने चोरों के अनोखे गैंग का खुलासा किया था, जिसमें सभी के नाम नेताओं के नाम पर थे.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment