लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, फिर जा सकते हैं जेल, 15 फरवरी को इस मामले में फैसला सुनाएगी कोर्ट

Top Bihar
3 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) दोबारा जेल जा सकते हैं. बीते साल अप्रैल माह में बेल पर बाहर आए आरजेडी प्रमुख को दोबारा चारा घोटाला मामले में सजा काटनी पड़ सकती है.  दरअसल,15 फरवरी को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में चारा घोटाले मामले का पांचवा और अंतिम फैसला होना है, जो डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है.

इस संबंध में लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि चारा घोटाला के चार मामलों में पहले ही लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों को सजा सुना दी गई है. पांचों मामलों में एक ही गवाह और डॉक्यूमेंट्स हैं और उसी के आधार पर चार मामलों में अलग-अलग पीरियड की सजा सुनाई गई है.  ऐसे में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी उन्हीं गवाह और डॉक्यूमेंट्स पर फैसला होना है. ऐसे में बचने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. यह कहना मुश्किल है कि क्या हो सकता है.
उन्होंने कहा, ” चूंकि लालू यादव की उम्र 75 साल हो चुकी है और वे सीनियर सिटीजन में आ चुके हैं. ऐसे में हम ये दलील कोर्ट में पेश करेंगे. लेकिन ये बात आश्चर्यजनक है कि सीबीआई ने कोरोना काल में हियरिंग रखी है.  इस मामले में लालू प्रसाद समेत 100 के आस पास अभियुक्त हैं. सभी सीनियर सिटीजन हैं. साथ ही सभी अभियुक्तों के वकील भी हैं. सबकी मौजूदगी से कोर्ट में भीड़ ज्यादा हो जाएगी.”
अधिवक्ता ने कहा, ” जो बेल पर हैं, उनके लिए ऑनलाइन पेशी का प्रावधान नहीं है. इस मामले में सभी लोग बेल पर ही हैं. इसलिए सबको कोर्ट में पेश होना पड़ेगा.” लालू यादव के स्वास्थ्य से संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”  आरजेडी नेता की तबीयत बहुत खराब चल रही है. किडनी में प्रॉब्लम है. दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा. ये सब दलील कोर्ट में दिए जाएंगे. देखते हैं क्या होता है” उन्होंने बताया कि लालू यादव ने उन्हें दिल्ली बुलाया, वहां जाकर इस पर बात होगी.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment