वैन में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद,मौके से दो तस्कर गिरफ्तार।

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गया:जिले में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाना उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग के लिए भी लगातार चुनौती बनता जा रहा है।प्रशासनिक कार्यवाई और छापेमारी के बाद भी यह धंधा बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है।बिहार में पूर्ण शराब बंदी के वावजूद शराब माफिया अपने काम को अंजाम देते दिख जाते है।ताजा मामला डोभी- गया मुख्य मार्ग स्थित पहाड़पुर गेट न0-5 थाना मगध मेडिकल के पास उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा अवैध शराब जब्त किया है।शराब तस्कर शराब को वैन के अंदर बने  तहखाना में छुपाकर झारखंड रांची से बिहार के पटना ले जा रहा था।कार के अंदर सीट के नीचे बने बहुत ही शातिराना ढंग से तहखाना बनाया गया था,ताकि वाहन की यदि जांच भी हो तो शराब पकड़ी नही जाए,लेकिन शराब माफियाओं की सारी चालाकी उत्पाद इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के सामने धरी की धरी रह गईं।

सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी झारखंड से शराब की खेप लाई गयी है। उत्पाद पुलिस ने आनन-फानन में सघन वाहन जांच शुरू कर दिया। तभी डोभी के तरफ से आ रहे मारुति वैन जिसका रजिस्ट्रेशन न0-जे एच 01-डी ए- 9067 पर पुलिस की नजर गयी,फिर क्या था पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली।लेकिन जांच के दौरान कार और उसकी डिक्की के अन्दर पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा।जब वैन के सीट को कार से बाहर निकाला गया तब पुलिस की पूरी टीम भौचक रह गयी.वैन के अन्दर बने तहखाने से 18 पेटी में कुल 216 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।वही मौके से झारखंड रांची निवासी दो शराब तस्कर सोहन उरांव एवं शिवा तिग्गा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment