वैलेंटाइन डे के दिन बिजी आया दुल्हन का फोन तो टूट गई शादी, जानें क्या है पूरा माजरा

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना. क्या किसी का फोन कॉल बिजी आना शादी टूटने की वजह बन सकता है, आपका जवाब होगा नहीं लेकिन बिहार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. राजधानी पटना में शादी के पहले एक छोटी सी बात को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि शादी देखते ही देखते टूट गई.  दरअसल नालंदा के रहने वाले एक लड़के की शादी पटना के फतुहा में रहने वाली लड़की से तय हुई थी. वैलेंटाइन डे के दिन लड़के ने लड़की को फोन किया लेकिन फोन बिजी था. बाद में लड़के ने फिर से जब कॉल किया तब लड़की ने बताया कि घर में एक ही मोबाइल है जिसे परिवार के सभी लोग उपयोग में लाते हैं, यह बात सुनकर लड़का लड़की से मिलने के लिए उसके घर पटना के फतुहा पहुंच गया.

लड़की को अपने पास बुलाकर उसने एक कागज पर उससे साइन करवाया. कागज के टुकड़े पर लिखा था कि अगर तुम्हारा मोबाइल दोबारा बिजी मिला तो तुम्हें मैं छोड़ दूंगा. लड़की को यह बहुत नागवार गुजरी.  लड़की ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद लड़की के परिजन फतुहा थाना पहुंच गए. पुलिस ने एक्शन में आते हुए लड़का और उसके परिवार के सदस्यों को तुरंत फतुहा थाने पर बुलाया. थाने में लड़की वालों ने लड़के से शादी करने से साफ तौर पर मना कर दिया.
इसके बाद दोनों पक्ष अपने अपने घर लौट गये. शादी के महज दो दिन पहले एक छोटी सी गलती की वजह से दो परिवारों का मिलन नहीं हो सका.  ये हाल तब था जबकि दोनों पक्षों में नाते रिश्तेदार घर तक पहुंच गए थे और विवाह के पूर्व की  कई रस्में भी पूरी हो चुकी थीं. पुलिस महकमे के लिए भी यह मामला हैरान कर देने वाला था.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment