मोतिहारी में शराब की सुचना मिलते ही छापेमारी करने जब उत्पाद की टीम पिपराकोठी पहुंची तो वहाँ का नजारा ही बदल गया दरअसल उत्पाद पुलिस को सुचना मिली थी की पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया में शराब बेचीं जा रही है उसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर अंकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस उस जगह पर छापेमारी करने पहुंची लेकिन पुलिस को देखते ही तस्करों ने पहले ईट और पत्थर फेंकने लगे जिसके कारण पुलिस को अपनी गाड़ियों के पीछे छिपनी पड़ी पथराव से पुलिस की गाड़िया भी क्षत्तीग्रस्त हों गई फिर जब पुलिस जैसे ही आगे बढ़ी तस्करों ने चार राउंड फायरिंग कर दी.
घटना की सुचना तुरंत वरीय अधिकारियो को मिली और विभाग में हड़कंप मच गया फिर मौके पर सदर एसडीओ सह उत्पाद अधीक्षक प्रभारी पहुचे और घटना स्थल को देख अधिकारियो के साथ बातचित कर रहे है. अब तस्करों ने अपनी ताकत तो लगा दी लेकिन देखना है की अब पुलिस इसपर kya कार्यवाई करती है.