पूर्वी चम्पारण: ठंडी के बढ़ती प्रकोप के देखते हुए चम्पारण के सबसे मशहूर समाजिक संस्थान हिंदुस्तान आवाम वाइस & आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान गर्म कम्बल वितरण हुआ।
कंबल वितरण करते समय संस्थान अधिकारियों ने कहा कि समाज में आज भी ऐसे गरीब लोग मौजूद है, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है, और सर्दी के इस मौसम में कंबल नहीं खरीद सकते इसलिए हम लोगों के प्रयास है, कि उन लोगों तक पहुंच कर कंबल एवं जरूरत के समान मुहैया कराया जाए। एवं उन लोगों ने कहा कि हमारी संगठन लगातार तीन सालों से सामाजिक कल्याण में भूमिका निभा रही है।
वितरण के दौरान संगठन अध्यक्ष अतिकुर रहमान ने कहा हमारी संस्था HAVO विंटर रिलीफ प्रोजेक्ट-2021 के तहत पूरे चम्पारण में 600 सौ गर्म कंबल वितरण करेगी।
इस दौरान संगठन अध्यक्ष अतिकुर रहमान, संगठन प्रशासन अध्यक्ष समीर अहमद, संगठन उपाध्यक्ष सैफुर रहमान, मोतिहारी इकाई अध्यक्ष नुरुज्जमा शाहिद, संगठन कोषाध्यक्ष अध्यक्ष माजिद अली,नूर आलम, वाहिद कमाल, तौहीदुल हसन, शाहनवाज हुसैन, इकरामुल हक, बसीद कमाल एवं मोतिहारी इकाई के सभी अधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थें।