सुगौली:(मुन्ना कुशवाहा) सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा सुगौली मुख्य पथ पर बदमाशों ने एक व्यवसायी से 55 हजार रुपया लुटे और गोली भी चलाई। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम करीब सात बजे नप के बंगरा निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन छपवा चौक पर अपने रेडिमेड दुकान को बंद करके बेची हुई रुपये को लेकर बगल के दुकानदार की मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स को लेकर अपने घर बंगरा आ रहा थे। इसी बीच पहले घात लगाए बदमाशों ने महज छपवा चौक के आगे पुल पार करते समय दो मोटरसाइकिल से चार संख्या में व्यक्ति को घेर कर 5500 हजार रुपये एवं अन्य कागज बंगरा गैस गोदाम के समीप छिन लिए। बदमाशों द्वारा पिस्टल से एक फायर भी किया गया। जिससे सहाबुद्दीन हल्की रुप से घायल होकर जमीन पर गिर गया।बैग में पैसे लेकर तीन बदमाश एक मोटरसाइकिल से भागने मे सफल रहे।
लेकिन उसी उपरांत एक बदमाश प0 चंपारण जिला के मझौलिया थाना के माधोपुर मलाही टोला का हरेन्द्र मौके से मोटरसाइकिल हीरो पैशन के साथ भागने के उपरांत अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया।इसको देख शहाबुद्दीन व मनु सिंह ने धर दबोचा।दोनो व्यक्ति द्वारा शोरगुल करने पर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगो ने घटना की सुचना थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल को दी।थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच एक बदमाश को अपने हिरासत में ले लिया। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि एक अपराधी को पकड़ लिया गया है और अन्य बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।