सुगौली: (मुन्ना कुमार कुशवाहा) सुगौली प्रखंड के सभी बैंकों का औचक निरीक्षण थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को किया और बैंकों के विधि व्यवस्था का जायजा लिया। भारतीय स्टेट बैंक फुलवरिया ओझा, सुगौली बाजार,पीएनबी,सेंट्रल बैंक,यूनियन बैंक,ग्रामीण बैंक,बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों का जायजा लिया।
थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों से एलार्म बजवाया गया है।सभी बैंक के एलार्म ठीक मिला,लेकिन ग्रामीण बैंक छपवा बाजार का एलार्म ठीक नही था।जिसको लेकर वरीय अधिकारी को सूचना देने के लिए शाखा प्रबंधक को बोला गया।
बैंक के गार्ड व चौकीदार को बताया गया कि बैंक में कभी भी कोई संदिगध दिखाई दे तो उस पर पैनी नजर रखे। बैंक के अंदर अधिक भीड़ नही हो। चोर व उच्चको पर नजर रखने की जरूरत है। सभी चौकीदार परम्परागत हथियार से लैश होकर डियूटी करे।
कार्य मे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। स्थानीय पुलिस अधिकारी के द्वारा बैंकों का जायजा प्रति दिन लिया जाएगा। क्षेत्र में लगातार वाहन जांच किया जाएगा। अपराधियो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता है।