सुगौली में 28 फ़रवरी को बैंक में पैसे जमा करने जा रहे हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी की कर्मी को हथियार के बल पर मारपीट कर 7 लाख रूपए छीन कर भाग जाने वाले अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए एसपी डॉ कुमार आशीष ने टीम गठित की और अपराधियों की गिरफ़्तारी का निर्देश दिया.घटना के सफल उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर दिनांक 09.03.2022 को सुगौली थाना अंतर्गत कोबेया बगीचा से घटना में शामिल तीन अपराधियों को अवैध हथियार, गोली एवं लूटे गए ₹70,000 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
सुगौली में हुई हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी की कर्मी से लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल उदभेदन, 70 हजार के साथ तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे.
गिरफ्तारी
1. मुकेश सिंह पिता स्वर्गीय भोला सिंह ग्राम भटहाँ थाना सुगौली (पूर्व में दो बार जेल)
2. रोशन सिंह पिता कौशल किशोर सिंह ग्राम भटहाँ थाना सुगौली
3. अजीत सिंह पिता अवध सहनी ग्राम माधोपुर थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण
बरामदगी
1. देसी कट्टा 02
2. गोली 04
3. नगद ₹70,000
4. एटीएम कार्ड 05
छापेमारी के शामिल पुलिस अधिकारी
1.अरुण कुमार गुप्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर
2. पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सुगौली अंचल
3. पुलिस अवर निरीक्षक विवेक जयसवाल थानाध्यक्ष सुगौली
4. पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा
5. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार सुगौली थाना
6. कुमार चिरंजीवी, तकनीकी शाखा
7. मुन्ना कुमार, तकनीकी शाखा
8. नित्यानंद दुबे, तकनीकी शाखा